सिमडेगा.
करुणा भवन में संत मेरिज प्रोविंस अलुवा समाज में सिस्टर नीतू कुजूर व सिस्टर एंजेल मेरी के व्रतधारण करने पर शनिवार को प्रथम धन्यवादी ख्रीस्तयाग का आयोजन किया गया. मुख्य अनुष्ठाता के रूप में बिशप बिंसेंट बरवा उपस्थित थे. मौके पर बिशप ने मिस्सा बलिदान चढ़ाते हुए दोनों धर्मबहनों को बधाई व शुभकामाना दी. साथ ही धर्मबहनों को सेवा कार्य में सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बिशप ने कहा कि दोनों धर्मबहनें समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आज के दौर में धर्म बहनों का जीवन जीना कठिन होने के बावजूद दोनों धर्मबहनों ने इस मार्ग को चुन का साहसिक कदम उठाया है. विधायक भूषण बाड़ा ने भी कार्यक्रम स्थल पहुंच सिस्टर नीतू कुजूर व सिस्टर एंजेल मेरी को बधाई दी. विधायक ने कहा कि आज से दोनों धर्मबहनों का जीवन मानव सेवा व ईश्वर की सेवा को समर्पित है. विधायक ने कहा कि दो धर्मबहनों के एक साथ व्रत धारण करने से प्रभु यीशु का संदेश लोगों तक तेजी से फैलेगी. कलीसिया मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के मानव कल्याण का संदेशों को आज हम सभी को आत्मसात करने की जरूरत है. प्रभु यीशु ने मानवता व प्रेम का पाठ पढ़ाया है. इसे अपना कर ही देश में खुशहाली व तरक्की संभव है. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर फादर पीटर खाखा, विधायक प्रतिनिधि शीतल एक्का, संजय तिर्की आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है