जलडेगा. बांसजोर जिप सदस्य सह कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक सामरोम पॉल तोपनो ने खम्मनटांड़ में नवनिर्मित बस स्टैंड का निरीक्षण किया. उन्होंने बस स्टैंड का किचन, डायनिंग, दुकान व बाथरूम आदि का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डाइनिंग रूम में छह फैन के जगह मात्र चार फैन लगे होने पर एतराज जताया. बस स्टैंड के बचे सभी कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि आगामी 15 जून तक बस स्टैंड का उद्घाटन किया जा सके. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड चालू हो जाने पर रोजगार सृजन के साथ राजस्व प्राप्ति के साथ यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी.
अचीवर्स क्लासेस में होगी जेटेट की तैयारीसिमडेगा. प्रिंस चौक नाइस आइटीआइ गली स्थित अचीवर्स क्लासेस में नये सिलेबस से जेटेट की तैयारी करायी जायेगी. संस्थान में ऑनलाइन पढ़ाई भी करायी जाती है. नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी कोचिंग संचालक गणेश पाठक से मोबाइल नंबर 6207645754 पर संपर्क कर सकते हैं.वाहन जांच अभियान चलाया गया
जलडेगा. आरटीओ विभाग द्वारा थाना क्षेत्र में वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 21 वाहनों का चालान काटा गया. विभाग द्वारा कुल 5700 रुपये का चालान काटा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है