सिमडेगा. प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ की उपस्थिति में न्यायिक पदाधिकारियों के आवासीय परिसर में नवनिर्मित नये बैरक का उद्घाटन किया गया. मौके पर अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने बैरक निर्माण को न्यायिक व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. यह बैरक न्यायिक पदाधिकारियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.
चार दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
बानो. बानो व सोय में निकोटिन युक्त पान मसाला व गुटखा के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें पान मसाला गुटखा बेचते पकड़े जाने पर चार दुकानदारों का चालान काटा गया. छापेमारी अभियान में सदर अस्पताल से एनसीडी टीम, बानो अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद, थाना प्रभारी सोनू कुमार के साथ पुलिस जवान शामिल थे. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि पान, गुटका, बीड़ी, सिगरेट की बिक्री पर प्रतिबंध है. दुकानदार बिक्री बिल्कुल भी न करें. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र में नशा मुक्ति को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जायेगा.आठ बाइक चालकों का कटा चालान
बानो. सीओ रवि भूषण प्रसाद व थाना प्रभारी सोनू कुमार के नेतृत्व में थाना गेट के निकट वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान दो पहिया वाहनों के कागजात, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात आदि की जांच की गयी. सीओ व थाना प्रभारी ने कहा कि बिना हेलमेट बाइक चलाना जीवन के साथ खिलवाड़ है. कहा कि वाहन जांच अभियान लोगों की सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा है. मौके पर बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर आठ बाइक चालकों का चालान काटा गया. सीओ व थाना प्रभारी ने लोगों से नशे में व बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है