कुरडेग. प्रखंड कार्यालय परिसर में बने 1000 एमटी क्षमता वाले गोदाम का उद्घाटन गुरुवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने किया. उद्घाटन के बाद जब उन्होंने गोदाम का निरीक्षण किया, तो फर्श व दीवारों में जगह-जगह दरारें देख भड़क उठे. उन्होंने कहा कि संवेदक ने कार्य में अनियमितता बरती है और निर्माण में गुणवत्ता का पूरी तरह अभाव है. विधायक ने कहा कि विभागीय इंजीनियर ने कैसे इस तरह के घटिया निर्माण को पूरा कर हैंडओवर कर दिया. उन्होंने कहा कि यदि पहले यह खामियां नजर आतीं, तो वे इस गोदाम का उद्घाटन नहीं करते. उन्होंने इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताते हुए तत्काल कार्रवाई की बात कही. विधायक ने निर्देश दिया कि संवेदक फर्श को उखाड़ कर इंजीनियर की उपस्थिति में फिर से गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराये. सके बाद ही गोदाम का पुनः उद्घाटन होगा. बीडीओ नैमन कुजूर को निर्देश दिया गया कि वे घटिया निर्माण को लेकर विभागीय पत्राचार करें. मौके पर सीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी किरण डांग ने बताया कि केंद्र सरकार ने मौसम को देखते हुए राशन कार्डधारियों को तीन माह का अनाज एक साथ देने का निर्णय लिया है. इसके लिए 1000 एमटी क्षमता वाला यह गोदाम बनाया गया है. मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की, गुड्डू खान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है