23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हेमंत सरकार ने पांच साल तक राज्य को लूटा : बाबूलाल

कोलेबिरा पहुंची भाजपा की परिवर्तन यात्रा, स्टेडियम में हुई जनसभा में उमड़ी भीड़

सिमडेगा/ कोलेबिरा.

भाजपा की परिवर्तन यात्रा मंगलवार को कोलेबिरा पहुंची. मौके पर कोलेबिरा स्टेडियम में सभा हुई. सभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबलूलाल मरांडी, सांसद दीपक प्रसाद, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव मुख्य रूप में शामिल हुए. मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पांच वर्षों में झामुमो, कांग्रेस व राजद की महागठबंधन सरकार ने पांच वर्षों में जनता के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ राज्य को लूटने का काम किया है. कहा कि कांग्रेस के मंत्री के पीए के पास से 35 करोड़ मिलते है. वहीं कांग्रेस के एक सांसद के पास से अकूत संपत्ति मिलती है, जिसे सभी ने देखा है. राज्य में भ्रष्टाचार के आरोप में कई अफसर व बिचौलिये जेल में है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल गये थे. अभी वे बेल पर है. कहा कि हेमंत सोरेन को अपने परिवार चिंता है, राज्य की जनता को कोई चिंता नहीं. कहा कि 2024 नवंबर-दिसंबर में विस चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में झारखंड सरकार को बदलना है. अलग-अलग राज्यों का आंदोलन वर्षों से चल रहा था, किंतु कांग्रेस ने 60 साल तक राज किया. इसके बाद भी झारखंड अलग राज्य नहीं दिया. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जब भाजपा की सरकार केंद्र में आयी, तब भाजपा ने आदिवासियों की मांग को पूरा करते हुए झारखंड राज्य अलग बनाने का काम किया.

विस चुनाव के बाद बेरोजगार हो जायेंगे हेमंत सोरेन : दीपक प्रकाश

सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि कोलेबिरा में पहली बार कमल खिलेगा. हेमंत सोरेन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. पांच वर्ष पूर्व जनता को ठग कर राज्य में सरकार बनाने का काम किया था. हेमंत सरकार ने निश्चय पत्र जारी किया था, जिसमें पांच लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया गया था. नौकरी नहीं देने पर भत्ता के रूप में पांच से सात हजार देने की बात कही थी. हेमंत सोरेन यह भी कहा था कि अगर ऐसा वे नहीं करते हैं, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. दीपक प्रकाश ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद कमल खिलेगा व हेमंत सोरेन बेरोजगार हो जायेंगे. रोजगार देने के लिए हेमंत सोरेन ने कानून बनाने के बाद कही थी. वह कानून भी नहीं बना. कांग्रेस ने देश को लूटा है. राहुल गांधी विदेश में जाकर आदिवासियों व जनजातियों को लज्जित करने का काम करते हैं. उसी पार्टी के विधायक आपके क्षेत्र में है. दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड आंदोलन को झामुमो ने बेचने व कांग्रेस ने खरीदने का काम किया. कहा कि झारखंड बीजेपी की देन है. राज्य में रोटी, बेटी व माटी बचाने का संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने लिया है.

झारखंड में मां व बेटी असुरक्षित : संजय सेठ

रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब से राज्य में हेमंत की सरकार बनी है, राज्य की जनजाति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. राजिय में मां व बेटी असुरक्षित है. पूर्व की रघुवर सरकार के जितने भी लोकप्रिय कार्य शुरू किये थे, उसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया. राज्य के किसान परेशान है. कहा कि दुनिया की एक ऐसी सरकार है, जिसके विधायक व मंत्री बिजली के ट्रांसफाॅर्मर उद्घाटन के लिए परेशान रहते है. हेमंत सरकार में पशु तस्करी में काफी तेजी आयी है. उन्होंने उपस्थित लोगों को आनेवाले विधानसभा चुनाव में राज्य के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को सहयोग करने की अपील की.

राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है : समीर उरांव

पूर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. राज्य की जनता लुटेरी सरकार से परेशान है. गठबंधन की सरकार ने राज्य को केवल लूटने का काम किया है. यह झूठ व फरेब की सरकार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel