प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सिमडेगा. महावीर चौक पर रामनवमी उत्सव के दौरान हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को रामनवमी प्रबंधन समिति महावीर मंडल द्वारा पुरस्कृत किया गया. रविवार को श्री रामनवमी शोभायात्रा के समापन के बाद देर रात महावीर चौक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य रूप से जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा शहर के गणमान्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित थे. रामनवमी उत्सव के प्रथम दिन आयोजित वादन प्रतियोगिता में राम सेना अखाड़ा हरिपुर व नवयुवक संघ नीचे बाजार को संयुक्त रूप से प्रथम, बाबा अखाड़ा राम जानकी मंदिर को द्वितीय, महावीर मंडल महावीर चौक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. अखाड़ा प्रतियोगिता में नवयुवक संघ नीचे बाजार परशुराम अखाड़ा राम जानकी मंदिर, राम सेना अखाड़ा हरिपुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के दूसरे दिन आयोजित प्रतियोगिता के शो गेम में महावीर मंडल महावीर चौक, परशुराम अखाड़ा राम जानकी मंदिर, बाबा बैजनाथ अखाड़ा व झांकी में परशुराम अखाड़ा राम जानकी मंदिर, बाबा अखाड़ा राम जानकी मंदिर, बाबा कीनाराम अखाड़ा, नवयुवक संघ नीचे बाजार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया. मुख्य शोभायात्रा वाले दिन आयोजित बड़ा झंडा प्रतियोगिता में बाबा अखाड़ा राम जानकी मंदिर, बाबा कीनाराम अखाड़ा, कुंजनगर अखाड़ा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिला प्रशासन की ओर से मुख्य शोभायात्रा में पहले आने वाले अखाड़ा राम भक्त अखाड़ा श्याम पथ, कुंज नगर अखाड़ा, गोतरा नयाटोली को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है