सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने सदन में सत्र के दौरान कई मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि कोलेबिरा विस समेत संपूर्ण सिमडेगा जिला वनोत्पाद पर आश्रित है. यहां के ग्रामवासी वन उत्पाद महुआ, डोरी, चिरौंजी, लाह आदि उपज कर जीवन-यापन करते हैं. यहां लाह की खेती के लिए अपार संभावनाएं हैं. किंतु लाह कीट की कमी से किसान लाह की खेती नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में सरकार को किसानों के लिए लाह कीट उपलब्ध कराना चाहिए. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित रैयतों की जमीन में लगे पेड़ों को काटने में आ रही समस्या पर चर्चा की. कहा कि रैयतों को अपने पेड़ को काटने के लिए वन विभाग का चक्कर काटना पड़ता है. किंतु समय पर रैयत को अनुमति नहीं मिल पाती है. इससे रैयत चाह कर भी अपने निजी पेड़ को काट कर नहीं बेच पा रहे हैं. इसलिए सरकार इस बिंदु पर गंभीरता से विचार करे.
विद्यालय को और बेहतर करने के दिये सुझाव
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित प्लस टू उवि कोरोमिया का निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम ने किया. निरीक्षण जेएसएमडीएमए आदित्य नारायण व एफएम प्रशांत मंगल द्वारा किया गया. निरीक्षण में विद्यालय साफ-सुथरा पाया गया. सभी कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित पायी गयी. गठित टीम द्वारा विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर कक्ष, पुस्तकालय, स्टेम लैब का निरीक्षण किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापिका बरएन लकड़ा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों में बहुत सारी प्रतिभा है, जो कि उन्हें मौका देने से निखर कर सामने आ सकता है. विद्यालय में वाल पेंटिंग बच्चों द्वारा स्वयं बनायी गयी है. मौके पर आदित्य नारायण ने विद्यालय को और बेहतर करने का सुझाव दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है