सिमडेगा. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में जिले में संचालित एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विशेष रूप से 108 एंबुलेंस व्यवस्था की स्थिति की जानकारी ली. मौके पर बताया गया कि जिले में कुल 13 एंबुलेंस उपलब्ध हैं, जिसमें आठ खराब हैं, जिसे मरम्मत के लिए गैराज भेजा गया है, जबकि पांच एंबुलेंस संचालित अवस्था में हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी खराब एंबुलेंसों की मरम्मत एक सप्ताह के अंदर करायें. उन्होंने कहा कि बिना नंबर के चल रही एंबुलेंस का शीघ्र नंबर आवंटित करायें. उन्होंने कहा कि मरम्मत के बाद एंबुलेंस को प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध करायें. सेवई स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबुलेंस चालक समेत उपलब्ध कराने तथा कोलेबिरा से एक एंबुलेंस को लचरागढ़ स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनों के रख-रखाव व प्रबंधन के लिए मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक व रख-रखाव योजना से प्राप्त राशि की समीक्षा की. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध राशि सभी स्वास्थ्य केंद्रों को हस्तांतरित करने और सरकार द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुरूप खर्च सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ सुंदर मोहन, सभी एमओआइसी व अस्पताल के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

