सिमडेगा. झारखंड नवनिर्माण दल, ननबैंकिंग कंपनी पीड़ित मंच, प्रगतिशील मजदूर किसान यूनियन व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की संयुक्त बैठक अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला प्रभारी शिवचंद मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रभारी सह झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने कहा कि झारखंड नवनिर्माण दल सिमडेगा में भ्रष्टाचार व जन समस्याओं को लेकर आंदोलन बहुत जल्द शुरू करेगा. उन्होंने सहारा इंडिया, पल्स, एपीलाइन समेत दर्जनों कंपनी में लोगों के जमा पैसे का जल्द भुगतान की मांग तथा महिला सुरक्षा, रोजगार, महिला मंडल को दिया गया. सभी तरह का लोन माफ करने, इच्छुक महिलाओं को व्यवसाय के लिए बिना ब्याज वाली पूंजी देने जैसे सवालों को लेकर जन एकता बढ़ाने तथा ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट की नयी दिल्ली में होनेवाली 7-8 दिसंबर को राष्ट्रीय अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की. प्रगतिशील मजदूर किसान यूनियन के प्रभारी नील जस्टिन बेक ने कहा है कि जिले में मजदूर किसानों का शोषण हो रहा है. इसके विरुद्ध पार्टी आंदोलन की दिशा में आगे बढ़ेगी. श्री बेक ने धान खरीदी पर किसानों को हाथों-हाथ भुगतान की व्यवस्था करने की भी मांग राज्य सरकार से की. बैठक में 15 दिसंबर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आदित्य सिंह, मनोहर कंडुलना, प्रकाश एक्का, रामलाल सिंह, मनोज साहू, सुधीर तिर्की, एमलेन समद, सुनीता देवी, पूर्णिमा देवी, विनीता सुरीन, पूनम टेटे, बलमदिना बा, शिवानी टोपनो, बिरनावेद मिंज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

