23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन 18 आज

ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन 18 अगस्त को अपराह्न तीन बजे किया जायेगा.

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन 18 अगस्त को अपराह्न तीन बजे किया जायेगा. विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी प्रतियोगिता का उदघाटन करेंगे. प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा ओडिशा, बंगाल, छत्तीसगढ़ की टीमें भाग लेंगी. यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद कयूम ने दी.

उत्तम ब्रदर्स की टीम बनी विजेता

बानो. प्रखंड के हुरदा में सहारा कल्ब के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच उत्तम ब्रदर्स बम्बड़ी व कुदा हुडांग के बीच खेला गया. निर्धारित समय में दोनों ही टीमें बराबरी पर रहीं. निर्णय के लिऐ टाइब्रेकर का सहारा लिया गया. जिसमें उत्तम ब्रदर्स की टीम 5-4 गोल से विजयी रही. इससे पूर्व मुख्य अतिथि मुखिया नामजान जोजो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच की शुरुआत की. प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. विजेता व उपविजेता टीम को एक-एक खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया. रेफरी की भूमिका जुनुल कुजरी व लक्ष्मण नाग ने निभायी. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बलदेव साहू, चरकू महतो, अमृत साहू, भूषण बेहरा, बालमुकुन्द नायक, थोमस जोजो, हरि सिंह, पिन्टू सिंह, महेंद्र साहू आदि ने अहम भूमिका निभायी.

बरसलोया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनायी गयी

कोलेबिरा. प्रखंड के ग्राम बरसलोया में जनामाष्टमी धूमधाम के साथ मनायी गयी. मंदिर परिसर में आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. पूजारी लखेश्वर पंडा, दिलीप पंडा, दिलेश्वर पंडा ने पूजा संपन्न करायी. इसके पश्चात गांव के महिला कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन किया गया. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके सूरज पंडा, गणेश दास, सुधांशु आचार्य, महेंद्र साहु, श्याम शिखर सोनार, पूनम पंडा, सुमति देवी, वीणा देवी, आशा देवी, प्रियंका पंडा, बसंती देवी पंडा, वीणा पंडा के अलावा अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel