बानो. लचरागढ़ क्लस्टर के कुम्हारटोली में पोषण दिवस मनाया गया. मौके पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी. मौके पर बच्चों को पोषण दिवस के बारे जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में बच्चों से पोषण युक्त भोजन करने को कहा गया. मौके पर रजनी डुंगडुंग, फिदा सुरीन, किरण इंदवार, सुषमा देवी, इंदुमती देवी, जोसफिन भेंगरा, सुचिता केरकेट्टा, सुषमा कंडुलना, इंद्रणी देवी, बी टेटे, भलेरिया टेटे आदि उपस्थित थे.
रब्बई व नौमिल क्लस्टर में मना पोषण दिवस
बानो. प्रखंड के रब्बई व नौमिल क्लस्टर में पोषण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी. व्यंजनों को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. रबई में लीलावंती सुरीन, विवियानी भेंगरा, सुशीला भेंगरा, सुनीता कुमारी, रेजीना सुरीन, सुचिता आइंद, मार्गरेट होबो, जंसिता सुरीन, पुनिया बरला, रेजीना सुरीन, मेरी होरो, शिक्षक समीर कुमार साहू आदि उपस्थित थे. नौमील महुआटोली में भी पोषण दिवस मनाया गया.
रब्बई व नौमिल क्लस्टर में मना पोषण दिवस
बानो. प्रखंड के रब्बई व नौमिल क्लस्टर में पोषण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में विभिन्न व्यंजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी. व्यंजनों को लेकर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. रबई में लीलावंती सुरीन, विवियानी भेंगरा, सुशीला भेंगरा, सुनीता कुमारी, रेजीना सुरीन, सुचिता आइंद, मार्गरेट होबो, जंसिता सुरीन, पुनिया बरला, रेजीना सुरीन, मेरी होरो, शिक्षक समीर कुमार साहू आदि उपस्थित थे. नौमील महुआटोली में भी पोषण दिवस मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है