सिमडेगा. बांसजोर प्रखंड के कोयडेगा स्थित जीइएल चर्च में युवा संघ ने मिशन पर्व का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पादरी याकूब कुमार मुंडू व कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा उपस्थित थे. कार्यक्रम में सामूहिक भजन, सिरनि दान अर्पण, प्रार्थना आदि का आयोजन किया गया. मौके पर पादरी याकूब कुमार मुंडू, पादरी उज्ज्वल केरकेट्टा व विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि मिशनरियों ने धर्म प्रचार ही नहीं, शिक्षा क्षेत्र में कई स्कूलों और शैक्षणिक संस्थान स्थापित किये. स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किये व सभ्य समाज के स्थापना की साथ ही जमींदारी प्रथा में जमीन को लूटने से बचाने में मिशनरियों का बहुत योगदान है. यह पर्व उन शुरुआती मिशनरियों के बलिदानों व कार्यों को याद करने, आध्यात्मिक जागरण लाने और समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. मौके पर सभापति प्रचारक राजेश बडिंग, सचिव निरतन डांग, प्रचारक सोशन्ति टोपनो, कांदीदत शशि डुंगडुंग, अल्पसंख्यक कांग्रेस सचिव जमीर खान, समीर होब्बो, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष जमीर हसन, प्रचारक संजय कंडुलना, सभापति संजीत टोपनो, सचिव एमी हेमरोम, कोषाध्यक्ष संतोष लुगून, महासचिव फिल्मोन टोपनो, विनीत लुगून, सामुएल कंडुलना, उरबास एक्का, सुरेश टोपनो, जस्टिन बड़ा, मिलन बा, कुलन बाबा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी