प्रतिनिधि, बानो बानो व लचरागढ में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. लगातार बारिश होने से बानो व लचरागढ की प्रमुख नदी नाले का जलस्तर बढ गया है. प्रखंड के कोयल नदी, देवनदी, सोय नदी, पांगुर झरिया नाला, उन्नीकेल नदी , मालगो नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिससे लोगों की परेशानी बढ गयी है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से प्रखंड के कर्रादमाइर, गेनमेर टोंगरी, जामुडसोया गांव टापू में तब्दील हो गया है. गांव पंचायत व प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. लोगों को छोटे बड़े काम के लिए जान जोखिम में डाल कर नदी नाला पार करना पड रहा है. लचरागढ़ में भारी बारिश से जल जमाव की समस्या हो गयी है. जल जमाव के कारण सड़क की स्थिति भी काफी दयनीय हो गयी है. जल जमाव व कीचड़ से छात्र छात्रों को हो रही परेशानी लचरागढ़ मेन रोड से पडुरू टोली होते मिशन जाने वाले रास्ते में कीचड़ होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उक्त रास्ते में एक कॉलेज के अलावा तीन हाई स्कूल और तीन मध्य विद्यालय है. जहां लगभग 5000 से अधिक बच्चे रोजाना आने आते करते है. स्कूल जाने के लिए तीन रस्ता है. तीनों रासों में कीचड़ हो जाने के कारण बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. बच्चों का स्कूल यूनिफॉर्म बारिश और कीचड़ के कारण खराब हो जाता है. इसके अलावा जलडेगा मोड़ से कुलकुलिया अम्य्बा तक रास्ते में भी कई जगह कीचड़ हो जाने से लोगों को घरों से निकलने में काफी असुविधा हो रही है. इसके अलावा लचरागढ के कई गली मुहल्ले में भी कीचड़ हो जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क निर्माण की मांग गांव के विष्णु साहु ने जलडेगा मोड़ से धर्मशाला होते हुए कुलकुलिया अंबा तक सड़क निर्माण की मांग की. कहा कई स्थानों में नाली नहीं रहने के कारण घरों व बारिश का पानी सड़क में बहते रहता है. इस संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर सड़क निर्माण की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

