आंबेडकर जयंती पर जिला कांग्रेस समिति ने की संगोष्ठी सिमडेगा. बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष डेविड तिर्की की अध्यक्षता में संगोष्ठी हुई. संगोष्ठी में सर्वप्रथम डॉ आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा संविधानिक शिक्षा को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज संपूर्ण देश में बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती मना कर उन्हें स्मरण किया जा रहा है. डॉ आंबेडकर उन विचारकों में से एक थे, जिन्होंने लोकतांत्रिक स्वतंत्रता, समानता, आत्म सम्मान को बढ़ावा देने का काम किया. जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर को हम बाबा साहेब के नाम से भी जानते हैं. वे सामाजिक, न्याय, समानता व अधिकारों के लिए अथक संघर्षरत रहे हैं. उनके रचित संविधान, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व को हमारी लोकतंत्र की आधारशिला के रूप में प्रतिष्ठित करता है. पूर्व विधायक थियोदर किड़ो, पीसीसी डेलिगेट्स प्रदीप केशरी, सामरोम पॉल टोपनो, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष रावेल लकड़ा ने भी अपने विचार रखें. मौके पर जोनसन मिंज, पुष्पा कुल्लू, नॉमिता बा, अमित डुंगडुंग, कौशल किशोर रोहिल्ला, संतोष सिंह, एजाज अहमद, तिलका रमण, फुलकेरिया डांग, फुजेंसिया बिलुंग, शिव केशरी, सुनील मिंज, जमीर खान, जमीर हसन, वारिस रजा, नवीन वीरेन तिर्की, अशफाक आलम, कृष्णा नाग, फ्रांसिस बिलुंग, तुलसी पारंगत खलखो, शकील अहमद प्रेम दास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है