सिमडेगा. पर्यावरण की सुरक्षा व संरक्षण के लिए विश्व में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. मौके पर पुलिस केंद्र में भी पौधरोपण किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सार्जेंट मेजर, अंचल पुलिस निरीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक बानो ने पुलिस केंद्र के नवनिर्मित पार्क में पौधरोपण किया. एसपी मो अर्शी ने पुलिस कर्मियों व लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने, जंगल में आग नहीं लगाने, प्लास्टिक सामानों को प्रयोग न करने की सलाह दी.
सिमडेगा कॉलेज में आजसू ने किया पौधरोपण
सिमडेगा. सिमडेगा महाविद्यालय सिमडेगा में विश्व पर्यावरण दिवस पर आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष धूपेंद्र पांडेय के नेतृत्व में पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया. जिलाध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी. छात्रों को पर्यावरण को अनुकूल बनाये रखने के लिए पेड़-पौधों के महत्व को बताया गया. साथ ही आग्रह किया गया कि सभी लोग पौधरोपण करें और पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में अपना योगदान दें. मौके पर सिमडेगा महाविद्यालय सिमडेगा के प्रिंसिपल प्रो देवराज प्रसाद, प्रो कौशिक कुमार, संदीप कुमार, आजसू पार्टी जिला सचिव विकास बड़ाइक, नारायण बड़ाइक समेत छात्र छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है