16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के जन्मदिन पर महिला कांग्रेस ने बांटे फल

राहुल गांधी के जन्मदिन पर महिला कांग्रेस ने बांटे फल

सिमडेगा. सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन पर जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने अनाथ आश्रम पहुंच कर बच्चों के साथ मिल कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया. मौके पर अनाथ आश्रम में बच्चों के बीच केक काटा गया और उन्हें मिठाइयां दी गयी. बच्चों के बीच पुस्तक व कलम का भी वितरण किया. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया. वृद्ध आश्रम में भी बुजुर्गों के साथ केक काट कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. इस दौरान बुजुर्गों के बीच फल का वितरण किया गया. मौके पर लीला नाग, प्रतिमा कुजूर, संहिता देवी, शोभेन तिग्गा, साजदा खातून, ज्योति कुल्लू, संगीता बड़ाइक, संगीता डुंगडुंग, प्रेमधानी, रंजीता कुल्लू, फुलमनो, इलियानी, माधुरी, कल्याणी डुंगडुंग, उर्सुला केरकेट्टा आदि उपस्थित थीं.

राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया

सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के आवास पर गुरुवार को कांग्रेस नेता सह सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया. मौके पर विधायक ने केक काट कर राहुल गांधी के दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक नेता नहीं, बल्कि देश के हर गरीब, किसान, युवा, महिला और वंचित वर्ग की उम्मीदें हैं. उन्होंने अपने जीवन को सादगी, संघर्ष व सच्चाई के रास्ते पर समर्पित कर दिया है. उनके विचार व दृष्टिकोण हमें एक बेहतर भारत की दिशा में प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती व सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है. संसद से सड़क तक राहुल गांधी ने हर मौके पर आम जनता की आवाज को उठाया है. विधायक ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने नफरत की राजनीति के खिलाफ मोहब्बत और एकता का संदेश दिया है. मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, शिव कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel