सिमडेगा. झारोटेफ जिला कार्यकारिणी की बैठक डाक बांग्ला परिसर में हुई. बैठक में 31 अगस्त को आयोजित झारोटेफ का जिला स्तरीय संघ शक्ति समागम कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गयी. इसमें जिले के सभी विभागों के सरकारी कर्मियों को शामिल होने का आह्वान किया गया. बताया गया कि कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी कर्मियों की सेवानिवृति आयु 62 वर्ष करने, अन्य विभागों के कर्मियों की भांति शिक्षकों को भी एसीपी, एमएसीपी प्रदान करने, सभी जिलों के कर्मियों को परिवहन भत्ता लागू करने आदि की मांग की जायेगी. साथ ही एनपीएस से पैसा वापसी के लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा. बैठक में सचिव संजय मुकुट बिलुंग, उपाध्यक्ष प्रभात कुल्लू, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव अजीत तिर्की, उपाध्यक्ष नरेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
हॉकी प्रतियोगिता दो सितंबर से
बानो. बानो प्रखंड के सिम्हातू पंचायत जामटोली जीतूटोली मैदान में शिक्षक दिवस पर चार दिवसीय हॉकी महाकुंभ का आयोजन दो सितंबर से किया गया है. प्रतियोगिता का समापन पांच सितंबर को होगा. खेल में प्रवेश शुल्क 2000 रुपये रखा गया है. इच्छुक टीमें सिम्हातु मुखिया लोरेंस बागे के मोबाइल नंबर 9304335362, सुतुगन सुरीन के मोबाइल नंबर 9661508542 और विश्राम सुरीन के मोबाइल नंबर 7701863991 पर संपर्क नामांकन करा सकते हैं. खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी. मुखिया लोरेंस बागे ने बताया कि उद्घाटन मैच दो सितंबर को सुबह सात से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

