11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठेठईटांगर के मजदूर की कर्नाटक में समुद्र में डूबने से मौत

ठेठाईटांगर थाना क्षेत्र के घुटाबहार पंचायत अंतर्गत अंवरापानी पूरना टोली निवासी 38 वर्षीय मनेश मांझी की कर्नाटक राज्य के उडुपी जिले में मौत हो गई.

प्रतिनिधि सिमडेगा. ठेठाईटांगर थाना क्षेत्र के घुटाबहार पंचायत अंतर्गत अंवरापानी पूरना टोली निवासी 38 वर्षीय मनेश मांझी की कर्नाटक राज्य के उडुपी जिले में मौत हो गई. मनेश मांझी (पिता स्वर्गीय सुदर्शन मांझी) आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कर्नाटक के मलापे क्षेत्र में फिशिंग बोर्ड में रहकर मछली पकड़ने का काम कर रहे थे. बताया गया कि दीपावली पर्व में घर आने की तैयारी में मनेश ने अपने मालिक से छुट्टी ली थी और 21 अक्तूबर की रात झारखंड लौटने से पहले कुछ दोस्तों से मुलाकात करने के लिए दूसरे बोर्ड पर गया था. देर रात करीब 11 बजे वह अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे था. इसी दौरान पैर फिसल जाने से वह समुद्र में जा गिरा और डूब गया. दोस्तों ने रातभर खोजबीन की. लेकिन अंधेरा अधिक होने के कारण सफलता नहीं मिली. दो दिन बाद समुद्र के किनारे मनेश मांझी का शव मिला. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही उनके गांव में मातम पसर गया. मृतक के घर में पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से शव को पैतृक गांव लाने में सहायता की गुहार लगायी है. बताया गया कि शव को झारखंड लाने के लिए एंबुलेंस का खर्च लगभग ढेड़ लाख रुपये आ रहा है. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे यह राशि जुटाने में असमर्थ हैं. ग्रामीणों ने भी प्रशासन से निवेदन किया है कि सरकार मानवीय आधार पर आर्थिक सहायता प्रदान करे. ताकि मृतक का पार्थिव शरीर उसके गांव तक लाया जा सके और अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel