19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएचसी व सीएचसी में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे उपलब्ध कराने की मांग

पीएचसी व सीएचसी में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे उपलब्ध कराने की मांग

सिमडेगा. विधायक भूषण बाड़ा ने विधानसभा सत्र के माध्यम से जिले के अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग की है. साथ ही प्रत्येक पीएचसी व सीएचसी में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है. सत्र के माध्यम से विधायक ने कहा कि जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी में चिकित्सक, विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी व आइसीयू की अनुपलब्धता व आधुनिक मशीनों की कोई व्यवस्था नहीं रहने से चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी है. इससे गर्भवती महिलाएं, गंभीर रोगी व बच्चों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है. सरकार द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में पीआइसीयू वार्ड, एसएनसीयू वार्ड संचालित है. सदर अस्पताल में ओटी भी संचालित है, जहां गर्भवती महिलाओं का समुचित इलाज किया जा रहा है. साथ ही 10 बेड आइसीयू संचालित करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा 15वें वित्त आयोग के तहत आवश्यकतानुसार मशीन उपकरण लगाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा आश्वयक मशीन व उपकरण भी उपलब्ध हैं. माह जुलाई में एनएचम के तहत छह विशेषज्ञ चिकित्सक का पदस्थापना की गयी है. जिले में फिलहाल 42 चिकित्सक कार्यरत हैं. वहीं ठेठईटांगर रेफर अस्पताल में एनबीएसयू वार्ड संचालित हैं, जहां बच्चों का समुचित इलाज किया जा रहा है. इसके अलावे सभी संस्थानों में लेबर रुम भी बना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel