सिमडेगा. संस्था नगर अपना के अध्यक्ष चंदन डे ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर कहा है कि नगर परिषद क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा बिजली के उपकरण, खंभे, केबल, ट्रांसफाॅर्मर तथा नगर परिषद कार्यालय के द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट, ट्यूबलर स्ट्रीट लाइट सार्वजनिक स्थलों तथा सड़कों पर स्थापित किये जा रहे हैं. कई सड़कों पर ऐसा देखा जा रहा है कि सीमेंट के खंभे पूर्व से लगे हैं और अनावश्यक रूप से और खंभे लगाये गये हैं. उन खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगा कर स्ट्रीट लाइट के लिए अलग से लोहे के पाइप के खंभे लगाये जा रहे हैं, जिससे सड़कों की चौड़ाई घट गयी है व यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. भविष्य में नाली निर्माण में भी असुविधा होगी. साथ ही पब्लिक प्रॉपर्टी का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि लगभग चार वर्ष पहले 56 से 60 हाई मास्ट सोलर लाइट नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद कार्यालय द्वारा लगाया गया था. उनमें से अधिकांश खराब और विकृत रूप में हैं. रख-रखाव सही नहीं होने से स्थिति ऐसी हो गयी है, जिसकी मरम्मत करायी जानी चाहिए या फिर उनको बिजली से प्रकाशित हाई मास्ट लाइट में परिवर्तित कर दिया जाना चाहिए. उन्होंने उपायुक्त से निवेदन किया है इन सबके लिए नगर परिषद कार्यालय में लाइटों, उपकरणों को स्थापित करने के लिए गाइड लाइन बनाने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

