कोलेबिरा. प्रखंड क्षेत्र के बरसलोया में राम जानकी मंदिर के समीप होने वाले गणेश पूजा को लेकर बैठक अमित सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गणेश महोत्सव की तैयारी पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम जानकी मंदिर मंडप परिसर में गणेश महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. शिवाजी क्लब ने रामजड़ी कीर्तन मंडली को आमंत्रित करने का निर्णय लिया.वहीं रात्रि में बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोलेबिरा थाना के सब इंस्पेक्टर उपस्थित रहेंगे. मंदिर परिसर में आकर्षक पंडाल व विद्युत साज सज्जा भी किया जायेगा. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जायेगा.बैठक में शुभम साहु, अभिषेक कुमार साहु, रूपेंद्र साहु, अनंत कुमार साहु, आनन्द साहु, चंदन साहु, बॉबी कुमार बड़ाईक, अमित सिंह, धनेश राम केवट, दीपक कुमार साहु, अभिषेक सोनी, राहुल साहु, अविनाश पंडा, रमेश राम केवट, संजय राम केवट सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
दुर्गा पूजा समिति बीरू के अध्यक्ष बने मुकेश पंडा
सिमडेगा
. बीरू में दुर्गा पूजा समिति की बैठक मुकेश पंडाा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यक्रम भी तय किये गये. 22 सितंबर को कलश स्थापना एवं चंडी पाठ के साथ 10 दिनों तक चलनेवाले दुर्गा पूजा की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया. साथ ही दो अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन किया जायेगा. सप्तमी एवं अष्टमी को गांव के बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. नवमी व दशमी को बाहर के कलाकारों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष मुकेश पांडा, उपाध्यक्ष संजय केसरी, सचिव पवन प्रसाद, उप सचिव प्रेम कुमार दास, कोषाध्यक्ष सतीश प्रसाद को बनाया गया. बैठक में दुर्ग विजय सिंह देव, गंगाधर लोहरा, सत्यजीत कुमार, धनेश्वर मिश्रा, सत्यनारायण प्रसाद, भीम प्रसाद, गोपाल केसरी, दिनेश्वर होता, घनश्याम सिंह, घनश्याम दास, नयन केसरी, निलेश कुमार, बजरंग गुप्ता, विकास प्रसाद, सोनू प्रसाद, अर्जुन केसरी, संतोष कुमार, अनुज सिंह, श्रीकांत कुमार, आयुष कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

