33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आया पहाड़ी चीता प्रमुख चरका, पिस्तौल एवं कारतूस बरामद

Jharkhand news, Simdega news : सिमडेगा जिला अतर्गत बोलबा थाना की पुलिस ने आपराधिक संगठन पहाड़ी चीता प्रमुख चरका उर्फ मंगरा उरांव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस को चरका की काफी दिनों से तलाश थी. गिरफ्तार चरका के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस तथा मोबाइल फोन भी बरामद किया.

Jharkhand news, Simdega news : सिमडेगा (रविकांत साहू) : सिमडेगा जिला अतर्गत बोलबा थाना की पुलिस ने आपराधिक संगठन पहाड़ी चीता प्रमुख चरका उर्फ मंगरा उरांव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस को चरका की काफी दिनों से तलाश थी. गिरफ्तार चरका के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस तथा मोबाइल फोन भी बरामद किया.

जानकारी के मुताबिक, विगत 21 अगस्त को पहाड़ी चिता एवं पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीमोन केरकेट्टा मारा गया था, जबकि किशोर खलखो, लोया ठाकुर, पिंटू हजाम तथा सुख सागर भगत को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी. उस मुठभेड़ में चरका उर्फ मंगरा उरांव भागने में सफल हो गया था. उसके बाद से ही पुलिस चरखा की तलाश में थी.

इधर, एसपी डॉ शम्स तरबेज को गुप्त सूचना मिली कि पहाड़ी चीता प्रमुख मंगरा उरांव सिमडेगा और गुमला जिला के सीमांत इलाके में छुपा हुआ है. एसपी ने तत्काल छापेमारी दल का गठन किया. छापेमारी दल इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के नेतृत्व में गठन किया गया. गुमला- सिमडेगा सीमांत इलाके में छापेमारी कर मंगरा उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: गोला के रेलवे साइडिंग में गोली चलने के तीसरे दिन बड़ा उलटफेर, किस्कू कंस्ट्रक्शन को मिला ट्रांसपोर्टिंग का काम

वहीं, चरका के निशानदेही पर बोलबा पुलिस ने बोलबा थाना क्षेत्र के कुड़पानी स्थित उसके ससुराल से एक देसी पिस्तौल, 8 एमएम का जिंदा कारतूस तथा 2 मोबाइल फोन बरामद किया गया. छापामारी दल में इंस्पेक्टर दयानंद कुमार, रंजीत उरांव, योगेंद्र सिंह के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

मंगरा उरांव के खिलाफ कई मामले दर्ज

आपराधिक संगठन पहाड़ी चीता प्रमुख मंगरा उरांव के खिलाफ बोलबा थाना में 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि केरसई में 1 तथा गुमला जिला के सिसई थाना में 2 मामले दर्ज हैं.

प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

जिले के एसपी डॉ शम्स तरबेज ने पहाड़ी चीता प्रमुख की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इंस्पेक्टर दयानंद कुमार के अलावे उनके दो बाड़ीगार्ड रंजीत उरांव एवं योगेंद्र सिंह के अलावे आईटी सेल में बेहतरीन काम करने वाले पुलिस के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस की लगातार सक्रिय रहने के कारण मंगरा उरांव को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली है. इस अवसर पर एएसपी निर्मल गोप, डीएसपी शहदेव साव, इंस्पेक्टर दयानंद के अलावा बोलबा थाना प्रभारी शिशिर कुमार भी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें