27 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के समसेरा चर्च में नकाबपोश अपराधियों का तांडव, धर्म पुरोहितों को लाठी-डंडे से पीटा, 8 लाख की लूट

Crime News: सिमडेगा के समसेरा चर्च में नकाबपोश अपराधियों ने रविवार की रात तीन पुरोहितों को लाडी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया. इसके बाद उन्हें बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया. फिर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पुरोहितों के अनुसार लगभग 8 लाख की लूटपाट हुई है. इसके विरोध में सोमवार को लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

Crime News: सिमडेगा, रविकांत साहू-बोलबा प्रखंड के समसेरा संत तेरेसा चर्च में रविवार की रात नकाबपोश अपराधियों ने तीन धर्म पुरोहितों को लाठी-डंडे से पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद तीनों पुरोहितों को एक कमरे में बंद कर दिया. घटना में चर्च में रह रहे फादर इग्नासियुस टोप्पो, फादर अगुस्टिंन डुंगडुंग और फादर रोशन सोरेंग को इलाज के लिए बोलबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाद में तीनों पुरोहितों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. सभी की हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है. पुरोहितों ने बताया कि लगभग 8 लाख रुपए की लूट हुई है. चर्च में सामाजिक बैंक का भी संचालन होता है. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने अस्पताल पहुंच कर घायल पुरोहितों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली. विधायक ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

हथियार का भय दिखाकर मांगी तिजोरी की चाबी


नकाबपोश अपराधियों ने चर्च परिसर में बने आवास में घुसकर तिजोरी की चाबी मांगी. पिस्तौल और धारदार हथियार का भय दिखाकर तिजोरी की चाबी देने में आनाकानी करने पर लाठी-डंडे से पुरोहितों की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद सभी पुरोहितों को बांध कर एक कमरे में बंद कर दिया. साबल के द्वारा तिजोरी तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन इसमें वे सफल नहीं हो सके. रविवार को दान में आए रुपए के अलावा पुरोहित के पास जो रुपए थे, उसे वे लेकर फरार हो गए. पुरोहितों ने अपराधियों के जाने के बाद जब शोर मचाना शुरू किया तो एक व्यक्ति चर्च परिसर में कमरे में आया और बंद पुरोहितों को बाहर निकाला. देर रात को ही तीनों पुरोहितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घटना के विरोध में रोड जाम


समसेरा चर्च में लूटपाट और पुरोहितों पर हमले के विरोध में ठेठईटांगर बोलबा रोड में बेला टोली के पास सड़क जाम कर विरोध प्रकट किया गया. रोड जाम की सूचना पर एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे. कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.

छापेमारी की जा रही है: एसपी


एसपी मो अर्शी ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली गयी है. फॉरेंसिक जांच के अलावा अन्य तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: गिरिडीह में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दादी-पोते को रौंदा, छह घंटे सड़क जाम, मृतक की मां ने बताया हत्या

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
Senior Journalist with more than 10 years of experience in Print and Digital media. Laadli Media award winner.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel