सिमडेगा. जिला कार्यालय में आजसू की बैठक जिलाध्यक्ष धुपेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, जिला प्रभारी गोपीनाथ सिंह, जिला संगठन संयोजक प्रभारी दीपक महतो, सह संयोजक प्रभारी शशिभूषण भगत मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में डॉ देवशरण भगत ने रांची में आयोजित आजसू पार्टी के स्थापना दिवस सह बलिदान दिवस कार्यक्रम में सभी लोगों को आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी ने झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. परिणाम स्वरूप झारखंड अलग राज्य बना. हमारे कई साथी जो अभी हमारे बीच नहीं हैं, उनके बलिदानों को वर्तमान सरकार कुचलने का कार्य कर रही है. झारखंड आंदोलनकारी को ही उपेक्षित रखा गया है. राज्य में चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है. झारखंड के खनिज संपदाओं को बेचा जा रहा है. यह सरकार सिर्फ राज्य को लूटने में लगी है. हमारा सपना था कि अलग राज्य झारखंड बने और झारखंड के लोगों का भविष्य उज्जवल हो. यहां के लोगों को रोजगार मिले तथा यहां के लोग अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें. किंतु इससे ठीक विपरीत यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. इसको लेकर आजसू पार्टी 22 जून को हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में बलिदान दिवस के रूप में अपना स्थापना दिवस मना रही है. इसमें झारखंड के सभी जिलों व 260 प्रखंडों से नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिला संगठन प्रभारी दीपक महतो ने कहा कि झारखंड राज्य बिचौलियों के हाथ में चला गया है, जिससे यहां के खनिज संपदा की लूट मची है. सरकार मुद्दा की बात न करके मुद्रा की बात कर रही है. सिमडेगा जिला प्रभारी गोपीनाथ सिंह ने कहा कि सिमडेगा जिले में संगठन को ग्राम स्तर पर मजबूत करने की जरूरत है. साथ ही पुनर्गठन करते हुए कमेटी का विस्तार किय जायेगा. मौके पर डॉ देवशरण भगत ने पवन पंडा व अर्जुन साहू को आजसू पार्टी का पट्टा पहना कर पार्टी में स्वागत किया. संचालन जिला सचिव विकास बड़ाइक ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य अनिल मेहर, बुद्धिजीवी मंच जिलाध्यक्ष अभिजीत रंजन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष नारायण बड़ाइक, सिमडेगा प्रखंड प्रभारी देवेंद्र साहू, ठेठईटांगर प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, गुमला जिला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, संतोष बड़ाइक, विशाल बड़ाइक समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है