सिमडेगा. मादक पदार्थों के विरुद्ध राज्यव्यापी नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के तहत सिमडेगा पुलिस की ओर से संत मेरिज प्लस टू उवि सामटोली में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसपी मो अर्शी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों समेत संत मेरिज विद्यालय के शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित थे. एसपी मो अर्शी समेत सभी अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया गया. मौके पर एसपी ने बच्चों को नशा से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने छात्र छात्राओं से अपील की कि वे नशामुक्त सिमडेगा बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. क्योंकि यह एक सामाजिक अपराध है. जिस पर हम बिना आम नागरिकों के सहयोग से नहीं मिटा सकते हैं. एसपी ने कहा अपने आसपास, परिवार, समाज में किसी भी प्रकार की नशीली पदार्थ बेचने की शिकायत हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. इसकी जानकारी डायल 112 में फोन कर सूचना दर्ज करा सकते हैं, जिस पर निश्चित तौर पर कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय रणवीर सिंह ने भी नशाखोरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. नशा से दूर रहने की सलाह दी. कार्यक्रम के अंत में नशा के विरुद्ध सभी को शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

