बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित संत अन्ना बालिका उवि में नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सिमडेगा धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप विंसेंट बरवा व विशिष्ट अतिथि के रूप में रेव्ह लीली ग्रेस तोपनो, डीएसए सुपीरियर जेनरल सिस्टर अनिमा डांग उपस्थित थे. नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काट कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया. मौके पर बिशप बरवा ने कहा कि लचरागढ़ जैसे छोटे से कस्बे में संत अन्ना बालिका उवि की अलग पहचान है. नये विद्यालय भवन बनने से बच्चों को सुविधा मिलेगी. नये विद्यालय भवन में विभिन्न सुविधाओं मिलने से यहां के बच्चों का गुणात्मक विकास होगा व बच्चों को बेहतर माहौल मिलेगा. स्वागत भाषण में प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुषमा तिग्गा ने कहा कि नये विद्यालय भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बच्चे अध्ययन करेंगे. विद्यालय की कक्षाएं काफी बड़ी-बड़ी हैं. विद्यालय के कमरों में बच्चों के अध्ययन हेतु सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. बच्चों के लिए सभी आवश्यक संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. इस अवसर पर लचरागढ़ आरसी चर्च में विशेष मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. बिशप विंसेंट बरवा की अगुवाई में मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया गया. मिस्सा अनुष्ठान में पल्ली पुरोहित फादर राजेश केरकेट्टा, फादर क्लेमेंट लकड़ा ने सहयोग किया. मिस्सा पूजा के बाद स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिस्टरों द्वारा बिशप, पल्ली पुरोहित व फादर का स्वागत किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संत अन्ना बालिका मवि और संत अन्ना बालिका उवि की छात्राओं ने गीत और नृत्य प्रस्तुत किये. मौके पर फादर बेंजामिन केरकेट्टा, फादर राफेल केरकेट्टा, फादर अल्बिनुस केरकेट्टा, सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर मार्था खलखो, सिस्टर निलिमा केरकेट्टा, सिस्टर प्रभा बंगला, सिस्टर जिवंती ठीठीयो, सिस्टर एमेल्डा सोरेंग, सिस्टर सिल्विना टोप्पो, सिस्टर मरियाना कंडीर, सिस्टर प्रतिमा तिर्की, सिस्टर शशि किरण तिर्की, सिस्टर तरसीला लकड़ा, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, सिस्टर अनिता केरकेट्टा, सिस्टर ईभा मिंज, सिस्टर अंजलिना मिंज, सिस्टर शिशिलया केरकेट्टा, जसिंता कुजूर, रोशन स्टेफन हस्सा प्रमोद केरकेट्टा, शशिप्रभा तोपनो, फरिश्ता केरकेट्टा, सुचिता नाग, ब्रदर विनोद, सिस्टर पुष्पा मिंज आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

