22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चे ईश्वर के प्रतीक होते हैं: फादर इग्नासियुस टेटे

संतअन्ना महागिरजा में तीन दिवसीय क्रुसवीर रैली का शुभारंभ

संतअन्ना महागिरजा में तीन दिवसीय क्रुसवीर रैली का शुभारंभ

प्रतिनिधि,सिमडेगा

संत अन्ना महागिरजा में सिमडेगा धर्मप्रांत की तीन दिवसीय क्रूसवीर रैली का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. रैली की शुरुआत ढोल-नगाड़ों की थाप पर क्रूसवीर बच्चों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कही. कार्यक्रम का उद्घाटन सिमडेगा धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर इग्नासियुस टेटे तथा क्रूसवीर डायरेक्टर फादर प्रदीप व एनिमेटर दल ने झंडोत्तोलन और दीप प्रज्वलन के साथ किया. कार्यक्रम में होली स्प्रीट स्कूल के बच्चों ने मनमोहक कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं संत अन्ना प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत गाकर उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया. स्वागत भाषण में फादर प्रदीप ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया. मुख्य अतिथि फादर इग्नासियुस टेटे ने अपने संदेश में कहा कि बच्चे ईश्वर के प्रतीक होते हैं. उनमें निष्कपटता, प्रेम और सत्य की भावना ईश्वर का ही स्वरूप है. उन्होंने बच्चों को अपने कर्तव्यों और ईश्वर के प्रति प्रेमभाव को बनाएं रखने की प्रेरणा दी. रैली के दौरान तीन दिनों तक सांस्कृतिक नृत्य, बाइबल क्विज, आदिवासी फैशन शो समेत कई आकर्षक गतिविधियां आयोजित की जायेगी. इस क्रूसवीर रैली में पूरे सिमडेगा धर्मप्रांत के सातों भिखारिएट से लगभग 4000 बच्चे व प्रत्येक पल्ली के क्रूसवीर डायरेक्टर और लेडी एनिमेटर शामिल हुए हैं. यह रैली 25 से 27 अक्टूबर तक संत अन्ना महागिरजा परिसर में चलेगी. कार्यक्रम स्थल पर बच्चों का उत्साह और भक्ति भाव देखते ही बन रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel