9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात करें

डॉ मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात करें

बानो. डाकबंगला में भाजपा ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया. मौके पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम प्रभारी विश्वनाथ बड़ाइक और बानो मंडल प्रभारी सुषमा मिश्रा ने कहा कि डॉ मुखर्जी का बलिदान भारत की एकता और अखंडता के लिए था. उन्होंने एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेंगे का नारा देकर देश की आत्मा को झकझोर दिया. हम सभी को उनके राष्ट्रवादी विचारों को आत्मसात करना चाहिए. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सह बलिदान दिवस की जिला सह संयोजक सुषमा मिश्रा, मंडल अध्यक्ष बाल मुकुंद सिंह, महामंत्री बलराम सिंह, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रीना देवी, महामंत्री रेणु कुमारी, महामंत्री रूकमनी देवी, कल्पना तमगाडरिया, रामकिशोर सिंह , महावीर सिंह आदि उपस्थित थे.

डीसी को सौंपा पीएम के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन

सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिल कर उनके माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियमों और भारत की संचित निधि से पेंशन देनदारियों पर व्यय के सिद्धांतों के वैधकरण से संबंधित विधेयक संसद से पारित हो जाने के फलस्वरूप केंद्र सरकार को पूर्व पेंशनरों और वर्तमान पेंशनरों में विभेद करने का अधिकार प्राप्त हो गया है. इसके तहत आठवें वेतनमान में भी सातवें वेतन आयोग द्वारा प्रदत्त समानता के अनुरूप लाभ दिया जाना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में इग्नेश तिर्की, राम कैलाश राम, देवेंद्र प्रसाद तिवारी, सुरेश कुमार चौधरी, एतवा मांझी, ग्लोरिया सोरेंग, सावधानी कुल्लू, विक्टोरिया लकड़ा, नीलमनी मिंज, तारकेश्वर तिवारी, अगस्तुस एक्का आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel