फोटो फाइल: 23 एसआइएम:1-बैठक में उपस्थित लोग
सिमडेगा. स्थानीय परिसदन भवन में झारखंड मुक्ति मोरचा की बैठक जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ब्लॉक लेबल एजेंट के गठन पर चर्चा की गयी. बैठक में बीएलए का गठन समय पर एवं सही तरीके से हो इसके लिए प्रभारियों का चुनाव भी किया गया. सिमडेगा के लिए मो इरशाद, कुरडेग के लिए नुसरत खातून, केरसई के लिए प्रफुल्लित डुंगडुंग, पाकरटांड़ के लिए सुनील खेस, ठेठईटांगर के लिए नोवस केरकेट्टा, कोलेबिरा के लिए फिरोज अली, जलडेगा के लिए ज़ुसफ लुगुन, बोलबा के लिए संजू डांग, सिमडेगा सदर एवं नगर, बानो तथा बांसजोर प्रखंड के लिए जिला अध्यक्ष अनिल कंडूलना व सचिव मो सफीक खान को प्रभारी बनाया गया. सभी प्रभारियों एवं प्रखंड समितियों को निर्देश दिया गया कि 31 अक्तूबर तक कार्य पूरा कर जिला समिति के पास जमा करें. वहीं 15 नवंबर तक प्रखंड स्तरीय समिति का गठन कर जिला समिति के पास लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में आगामी नगर परिषद चुनाव पर भी चर्चा की गयी. जिलाध्यक्ष ने जिला से लेकर प्रखंड, पंचायत एवं बूथ स्तर तक के नेताओं को दिया इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में मुख्य रूप से जिला सचिव सफीक खान, केन्द्रीय समिति सदस्य नोवस केरकेट्टा, फिरोज अली, बिरजू कांडुलना,संजू डांग, ज़ुसफ़ लुगुन, मो इरशाद सुनील खेस, रोश प्रतिमा सोरेंग ,प्रफुल्लित डुंगडुंग, नुसरत खातून, अनिल तिर्की, ऑस्कर डांग,रितेश बड़ाइक, राजेश टोप्पो, वकील खान, पूर्व जिलाध्यक्ष किशोर डांग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी