सिमडेगा. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ठेठईटांगर प्रखंड के हाथी प्रभावित गांव ढोडीबहार, अंवराबाहार, धावाइटोली गांव का दौरा कर हाथी से प्रभावित लोगों के बीच चावल, तिरपाल, टॉर्च, मोबिल आदि का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आने की जानकारी उन्हें जरूर दें, ताकि समय रहते उनसे आवश्यक कार्रवाई की जा सके. विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया की गांव वालों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायें और उनके संपर्क में रह कर स्थिति पर नजर बनाये रखें. कहा कि अगर सूचना के बाद भी वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने पीड़ित परिवार को मुआवजा जल्द से जल्द दिलाने का काम करे. विधायक ने खेतों की स्थिति को देखते हुए ग्रामीण व किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, मोहम्मद कारू, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, मोहम्मद वाहिद, अनिल लकड़ा, बेनेदिक लकड़ा, अमित खेस, ओवन डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.
सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत
कोलेबिरा. कोलेबिरा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार को कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बरवाडीह कंडरडेगा निवासी 36 वर्षीय सुनील डांग रविवार शाम पहानटोली मोड़ के समीप सड़क के किनारे खड़े होकर अपने किसी साथी का इंतजार कर रहा था. इस दौरान उसे एक अज्ञात मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दी, जिससे सुनील डांग गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर कोलेबिरा पुलिस मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

