ठेठईटांगर. ठेठईटांगर स्थित शिव मंदिर में चैत्र एकादशी के मौके पर आयोजित 24 घंटे अखंड हरिकीर्तन का समापन बुधवार को हवन, आरती व महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया. अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ विधिवत पूजा-अर्चना के साथ मंगलवार को किया गया था. अखंड हरिकीर्तन के दौरान पोनियां कीर्तन मंडली में शामिल मिरदंग वादक 10 वर्षीय सिद्धांत प्रधान ने कीर्तन के दौरान मिरदंग बजा कर सभी का मन मोह लिया. कीर्तन मंडली के सदस्य हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण ,हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे की धुन पर ढोलक झाल मंजीरा व मिरदंग बजा कर कीर्तन कर रहे थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पुरोहित सूर्यकांत झा, यजमान परमानंद दास, ओम दास, गोविंद दास, नरेंद्र बड़ाइक, विजय ठाकुर, अनिल कुमार गुप्ता, मिथिलेश पांडेय, प्रसन्न कुमार सिन्हा, पप्पू साह, राजेंद्र बड़ाइक, पवन केशरी, मुकेश केशरी, रामायण पांडेय, राजेंद्र प्रसाद सिंह, रवि साहू, हिमालय दास, अक्षत ठाकुर, राहुल दास, आकाश दास, ऋतिक दास, सोनू बड़ाइक, पिंटू सिंह, मनोज कुमार सिंह, नागेंद्र साहू, गौतम यादव, कृष कुमार, धनंजय ठाकुर, आदित्य प्रसाद, राजू सिंह, रिटू सिन्हा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
अहमदाबाद में हुई कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए दोनों विधायक
सिमडेगा. गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस की बैठक में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी शामिल हुए. पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनावों की रणनीति तय करने को लेकर यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में कांग्रेस के शीर्ष नेता मौजूद थे. विधायक भूषण बाड़ा व विक्सल कोंगाड़ी का इसमें भाग लेना न केवल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व में उनकी पकड़ और सक्रियता लगातार बढ़ रही है. बताया गया कि बैठक में संगठनात्मक ढांचे में संभावित बदलाव, आगामी चुनाव की तैयारी और जनसमस्याओं को लेकर पार्टी की रणनीति जैसे अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. विधायक भूषण बाड़ा व विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने बैठक में शामिल होने से पहले कहा कि हमारा उद्देश्य जनता की आवाज को पार्टी मंच तक पहुंचाना है. बैठक में सिमडेगा विधायक की पत्नी सह पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा भी शामिल हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है