प्रतिनिधि सिमडेगा. सावन एकादशी के अवसर पर सदर प्रखंड के तामड़ा गांव में आयोजित 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन बुधवार को विधिवत हवन-पूजन व भंडार के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर टभाडीह, कुम्हारटोली, भेलवाडीह, अंधारीखमन, केशलपुर, फरसाबेड़ा, भुंडूपानी, सलडेगा आरएसएस शाखा, धवईपानी सहित विभिन्न गांवों की कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. रामधुन और भजन-कीर्तन से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम का समापन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर किया गया. इसके बाद शाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के कई गांवों से श्रद्धालु शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया. आयोजन को सफल बनाने में पुरोहितों में मुकेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, राहुल मिश्रा, नीतीश पूरी, राजकिशोर पंडा, मनोज मिश्रा ने विशेष भूमिका निभायी. आयोजन समिति के पुनीत साव, सुंदर साव, सुरेश साव, कृष्णा केशरी, अशोक केशरी, विजय केशरी, मनोज केशरी, विकास साहू, पिंटू केशरी, छठकु केशरी, हरेराम केशरी, विक्की केशरी, अमृत केशरी, पंकज केशरी, मोहन केशरी, राजेंद्र केशरी, रघुवंश केशरी, दीपक केशरी अशोक गुप्ता सहित गांव के महिला-पुरुषों की सराहनीय भूमिका रही. स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग सिमडेगा. आज़ाद समाज पार्टी ( कांशीराम ) की टीम ने सदर अस्पताल के सीएस से मिलकर समस्याओं से अवगत कराते हुए जल्द निराकरण करने की मांग की. मुख्य रूप से 108 एंबुलेंस की समय पर उपलब्धता, अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था को दुरुस्त कराने की मांग की गयी. सीएस ने भरोसा दिलाया की इन सभी मुद्दों पर काम चल रहा है. बहुत जल्द इसकी व्यवस्था कर ली जायेगी. मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फूलजेंसिया बिलुंग, प्रदेश महासचिव शरीफ रज़ा खां, जिलाध्यक्ष पंकज टोप्पो, सीनियर लीडर सालेन लकड़ा, शफी आलम, इजाजुल अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

