22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीता स्वयंवर का मंचन देख भावविभोर हुए लोग

नौ दिवसीय रामलीला मंचन के पांचवां दिन

सिमडेगा. कुंजनगर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला मंचन के पांचवें दिन सीता स्वयंवर का मंचन किया गया. मौके पर मंच को सजाया गया और कलाकारों ने रामायण काल की पावन कथा का जीवंत अदाकारी प्रस्तुत की. कार्यक्रम की शुरुआत रामकथा के वाचन से हुई, जिसमें कथा-व्यास घनश्याम पांडेय ने भगवान श्रीराम के आदर्शों, जनकपुरी आगमन, शिवधनुष के प्रसंग और राम-सीता के पावन मिलन की कथा सुनायी. रामकथा सुन पूरा माहौल भक्ति रस से घुल गया और दर्शक भावविभोर हो उठे. इसके बाद सीता स्वयंवर का मंचन हुआ, जिसमें विभिन्न राजाओं द्वारा धनुष उठाने का प्रयास, राजा जनक की चिंता और अंत में भगवान श्रीराम द्वारा धनुष उठा कर भंग करने का दृश्य देखकर दर्शक उत्साह से झूम उठे. जब माता सीता ने श्रीराम को वरमाला पहनायी, तो पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा. उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से आये रामलीला समिति के संचालक बाल कृष्ण शास्त्री ने बताया कि रामलीला मंचन में प्रकाश सज्जा, ध्वनि प्रभाव और पारंपरिक परिधानों का विशेष ख्याल रखा गया है, ताकि दर्शकों को वास्तविक अनुभव मिल सके. कलाकारों की भूमिका में राम लोचन ओझा, देवनारायण तिवारी, शिवकांत पांडेय, प्रदुमन पांडेय, गोविंद द्विवेदी, बालकृष्ण पांडेय, वीरेंद्र मिश्रा, अभिषेक पांडेय, सोनू पांडे, राजा पांडेय शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव, परशुराम साहू, मनोज सिंह, बजरंग रजक के अलावा संकट मोचन मंदिर समिति के सदस्य अहम भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel