सिमडेगा. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर विश्व हिंदू परिषद जिला इकाई ने डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिला मंत्री कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में परिषद के कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में आचार्य पुरोहित वर्ग के प्रमुख विद्या बंधु शास्त्री, बजरंग दल नगर संयोजक मानस प्रसाद, नगर गौ रक्षा प्रमुख सुमित गुप्ता, बलराम झा सूरज मिश्रा, विनीत कुमार, आलोक कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. मौके पर जिला मंत्री कृष्णा शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन समर्पण, संघर्ष व समरसता का प्रतीक है. हम सभी का कर्तव्य है कि उनके विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक समरसता को मजबूत करें. कार्यक्रम के अंत में सभी ने आंबेडकर द्वारा बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
चित्रकला प्रतियोगिता में सत्यवती कुमारी प्रथम
सिमडेगा. नेहरू युवा केंद्र ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर गुरुकुल कोचिंग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सेंटर के संचालक प्रीतम कुमार ने डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. इसके बाद उपस्थित युवाओं ने मिल कर भारतीय संविधान की उद्देशिका का पाठन किया. साथ ही दीवार पर हस्ताक्षर कर संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जतायी. प्रीतम कुमार ने युवाओं को डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन के बारे में बताया. संचालक निलेश कुमार ने संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्य और अधिकार के बारे में जानकारी दी. मौके पर युवाओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यवती कुमारी, द्वितीय स्थान रोशनी कुमारी और तृतीय स्थान नैंसी टोपनो ने प्राप्त किया. अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है