25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैलेरी का एक हिस्सा ध्वस्त, चहारदीवारी में दरारें

गैलरी का एक हिस्सा ध्वस्त, चहारदीवारी में दरारें

जलडेगा. पीएमश्री एसएस प्लस टू उवि में पिछले दो तीन दिनों के बारिश में स्टेडियम का गैलरी क्षतिग्रस्त हो गया. गैलेरी का हिस्सा ध्वस्त होने लगा है. स्टेडियम की चहारदीवारी में भी जगह-जगह दरारें आ गयी हैं. 83 लाख से अधिक रुपये की लागत से बन रहा स्टेडियम भवन प्रमंडल सिमडेगा से बना है, जिसका उद्घाटन विधायक नमन विकसल कोंगाड़ी व सांसद कालीचरण मुंडा ने बीते दिनों किया था. मैदान समतलीकरण के साथ घास भी नहीं लगायी गयी है. कई काम अधूरे हैं. कम समय पर अधिक काम करने के उद्देश्य से बंगाल के राज मिस्त्रियों व मजदूरों को बुला कर काम पर लगाया गया था. निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. फलस्वरूप स्टेडियम का गैलरी पहली बरसात में ही धंसने लगी है.

बारिश से सड़क कटी, लोग परेशान

सिमडेगा. नगर परिषद क्षेत्र के कुरडेग रोड से खिजरी जाने वाली मुख्य सड़क लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से कट गयी. इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि खिजरी मोड़ से तारापुर के बीच खेत में पानी का निकासी नहीं होने के बजह से सड़क कट गयी. ग्रामीणों ने कहा कि नगर परिषद में कई बार उक्त पथ में पुलिया निर्माण की मांग की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बताया गया कि एक माह पूर्व भी उसी जगह पर बारिश के कारण सड़क बह गयी थी, जिसे नगर परिषद द्वारा ही कंक्रीट भर कर ठीक किया गया था. उसी जगह पर पुनः सड़क बह गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel