Advertisement
समय प्रबंधन का जीवन में बड़ा महत्व : एसपी
सिमडेगा : केलाघाघ डैम परिसर स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय जनजातीय व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का उदघाटन एसपी राजीव रंजन सिंह एवं अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर एसपी श्री सिंह […]
सिमडेगा : केलाघाघ डैम परिसर स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय जनजातीय व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर का उदघाटन एसपी राजीव रंजन सिंह एवं अभाविप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर एसपी श्री सिंह ने कहा कि जनजातीय छात्रों को ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. जीवन में समय एवं प्रबंधन का बड़ा महत्व है. किसी भी व्यक्ति का दोहरा चरित्र नहीं हो सकता. देश को पहले स्थान पर रख कर समाज के बारे में सोचना चाहिए.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार जनजातीय छात्रों में नेतृत्व के विकास के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है. आने वाले समय में अभाविप का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करना है. इस अवसर पर यश बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, आइटीडीए के निदेशक बी माहेश्वरी सहित अन्य ने छात्र-छात्राओं को नेतृत्व विकास के संबंध में जानकारी दी.
कार्यक्रम में प्रदेश जनजातीय कार्य प्रमुख प्रो विनोद एक्का, कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ सचिव शैलेंद्र गगरई, रांची विश्वविद्यालय के संयोजक सोमनाथ भगत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य संजय टोप्पो, सुषमा केरकेट्टा, नीलम बड़ाइक, सतीश उरांव, हरिवंश सिंह खेरवार, प्रदेश संगठन मंत्री याज्ञवल्कय, शशांक राज, राजीव रंजन, उदय कुमार, कपिल डुंगडुुंग, मनीष कुमार, शिमला प्रधान, लिपिका मिश्रा व दिव्या कुमारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement