23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

96 प्रशिक्षित छात्राओं को मिला नियुक्ति पत्र

96 प्रशिक्षित छात्राओं को मिला नियुक्ति पत्र

सिमडेगा. प्रेझा फाउंडेशन की तरफ से संचालित कल्याण गुरुकुल सिमडेगा में प्रशिक्षणार्थियों के लिए फ्लैग ऑफ समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशिक्षित छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र दिया गया. 42 प्रशिक्षणार्थियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक (बेंगलुरू), 19 प्रशिक्षणार्थियों को फॉक्सकोन टेक्नोलॉली इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (बेंगलुरू), 35 प्रशिक्षणार्थियों को सिल्वर स्पार्क एपेरल बेंगलुरू समेत कुल 96 प्रशिक्षणार्थियों का प्लेसमेंट किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिप शांति बाला केरकेट्टा उपस्थित थीं. उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में जिप सदस्य बिरजो कंडुलना व सेंट दोमनिक पब्लिक स्कूल लचरागढ़ के प्राचार्य फादर क्लेमेंट लकड़ा, गुरुकुल के प्राचार्य भूपेंद्र शर्मा उपस्थित थे. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि यह नियुक्ति केवल इन बेटियों की सफलता नहीं है, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा है. यह प्रमाण है कि अगर बेटियों को सही अवसर मिले, तो वह असाधारण ऊंचाइयों को छू सकती हैं. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वह अपनी बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर दें. मौके पर नये बैच की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर कल्याण गुरुकुल, सिमडेगा के प्राचार्य अजय कुमार ने स्वागत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमर नाथ, संजीव कुमार, अनिता कुमारी, चंद्रकांत चौधरी, स्वपनामयी होता, प्रशांत सिंह व आरती राणा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel