Advertisement
अमूल्य धरोहर हैं स्वामी विवेकानंद
सिमडेगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुरडेग इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी एवं एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कुरडेग व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बोलबा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुरडेग इंटर कॉलेज की विचार गोष्ठी […]
सिमडेगा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुरडेग इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी एवं एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय कुरडेग व एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय बोलबा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुरडेग इंटर कॉलेज की विचार गोष्ठी का उदघाटन प्राचार्य रामेश्वर प्रसाद ने किया. इस मौके पर प्राचार्य श्री प्रधान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद विश्व विरासत के अमूल्य धरोहर हैं. स्वामी जी का योगदान भारत के लिए अतुलनीय है.
स्वामी विवेकानंद ने हम भारतीय हैं कहना सिखलाया. एबीवीपी के संगठन मंत्री कुमार नवीन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत बनाना है, तो युवाओं को सही दिशा दिखाना होगा.
इसके लिये युवाओं के मन में राष्ट्र व समाज के प्रति निष्ठा व प्रेम की भावना को भरना होगा. धन्यवाद ज्ञापन बीरबल साय ने किया. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित भाषण प्रतियोगिता का उदघाटन स्कूल प्राचार्या रोजलिन ने किया. मौके पर कार्यक्रम प्रभारी गणेश पाठक व बीरबल साह सहित अन्य उपस्थित थे. बोलबा में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विनीता कुमारी ,सुनिता कुमारी, प्रीति कुमारी, पुलकित सिंह, पवन सिंह ,दिलीप सिंह, खगेश्वर सिंह एवं सबिता कुमारी ने भाग लिया. यहां पर मुख्य रूप से जिला संयोजक मनीष कुमार व उप मुखिया अजय जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement