Advertisement
पोकलेन में आग लगायी
बंबलकेरा-गांगुटोली पथ पर पुल निर्माण का काम चल रहा था चार-पांच की संख्या में आये थे उग्रवादी सिमडेगा : बंबलकेरा-गांगुटोली पथ पर पुलिया निर्माण में लगे पोकलेन को बुधवार की शाम करीब पांच बजे माओवादियों ने जला दिया. जानकारी के मुताबिक, बंबलकेरा-गांगुटोली रोड में रांची के ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण कार्य चल रहा था. इसी […]
बंबलकेरा-गांगुटोली पथ पर पुल निर्माण का काम चल रहा था
चार-पांच की संख्या में आये थे उग्रवादी
सिमडेगा : बंबलकेरा-गांगुटोली पथ पर पुलिया निर्माण में लगे पोकलेन को बुधवार की शाम करीब पांच बजे माओवादियों ने जला दिया. जानकारी के मुताबिक, बंबलकेरा-गांगुटोली रोड में रांची के ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण कार्य चल रहा था. इसी क्रम में चार-पांच माओवादी हथियार लेकर पहुंचे.
माओवादियों ने काम कर रहे लोगों से कहा कि तुम्हारा मालिक बदमाश है, उसे सबक सिखाना होगा. इतना कहने के बाद माओवादियों ने पोकलेन में आग लगा दी. इसके बाद माओवादी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए जंगल में फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एसपी राजीव रंजन सिंह शस्त्र बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाया.
संभावित ठिकानों पर छापामारी भी की गयी. एसपी श्री सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर माओवादी द्वारा कोई परचा नहीं छोड़ा गया है. घटना की जिम्मेवारी किसी ने नहीं ली है. श्री सिंह ने कहा कि उक्त पुल निर्माण में ही लेवी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. घटना के पीछे कौन है इसकी जांच की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement