Advertisement
पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें
सिमडेगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन (इआरओ नेट) से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें. जिन […]
सिमडेगा : समाहरणालय के सभाकक्ष में उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन (इआरओ नेट) से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनाना सुनिश्चित करें. जिन मतदाता का मतदाता सूची में नाम व पता आदि गलत है, उनका संशोधन जल्द कर लें. एक भी व्यक्ति वोटर कार्ड से वंचित नहीं रहे.
उन्होंने प्रभारी उप निर्वाचन प्रभारी सह बीडीओ बंधन लौंग को निर्देश दिया कि जिन लोगों का दो वोटर कार्ड बना है, उनका नाम ट्रेस कर एक वोटर कार्ड रद्द करें. प्रभारी निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अब इआरएमएस समाप्त हो जायेगा, उसके स्थान पर इआरओ नेट जनवरी 2017 से आरंभ होगा. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए तथा एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे में स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 6 भरें. विदेश में रहने वाले भारतीय मतदाताओं का नाम दर्ज कराने के लिए प्रपत्र-6 क भरना होगा. किसी मतदाता का नाम शामिल किये जाने पर आपत्ति के संबंध में एवं मतदाता सूची से नाम विलोपित करने के लिए प्रपत्र-7 भरा जायेगा.
मतदाता सूची में नाम व पता आदि संशोधन के लिए प्रपत्र-8, विधानसभा क्षेत्र के अंदर एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानांतरण के लिए प्रपत्र-8 क भरा जा सकता है. उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर को सिमडेगा जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में इआरओ नेट से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में सभी पंचायत सचिव, सभी बीएलओ व पर्यवेक्षक मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री विशाल शर्मा द्वारा इआरओ नेट के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में सभी बीडीओ, जिला निर्वाचन के कंप्यूटर ऑपरेटर व जेेएसएस के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement