सिमडेगा : कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाला एवं उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. जुलूस की शुरुआत रोहिल्ला आवास स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय से की गयी.
जुलूस में शामिल कांग्रेसी मुख्य पथ, महावीर चौक, झूलन सिंह व प्रिंस चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचे, जहां उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को रद्द करने, सभी प्रखंडों में धान एवं लाह का क्रय केंद्र खोलने, रोड निर्माण से प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा देने आदि की मांग की गयी है. मौके पर जिला अध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला, मो समी आलम,बेंजामिन लकड़ा, जॉनसन मिंज, अनूप किड़ो, रावेल लकड़ा, देवनिश खलखो, अजीत कंडुलना, अशफाक आलम व अजीत लकड़ा के अलावा अन्य उपस्थित थे.