24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय स्थापित कर कार्य करें

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में 20 सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री सह 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी ने की. बैठक में विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी ने […]

सिमडेगा : समाहरणालय स्थित सभागार में 20 सूत्री एवं क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री सह 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चंद्रवंशी ने की. बैठक में विधायक विमला प्रधान, उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी ने पूर्व बैठक की कार्यवाही को पढ़ कर सुनाया. सभी विभागों के पदाधिकारियों ने प्रगति प्रतिवेदन मंत्री के समक्ष प्रस्तुत किये.
इस मौके पर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने कहा कि जन प्रतिनिधि व सरकारी अधिकारी समन्वय स्थापित कर कार्य करें. विकास का कार्य सुदूर क्षेत्रों में पहुंचे. उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने अधिकार को समझते हुए अपने-अपने क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. उन्होंने झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में कहा कि सरकार आपके साथ है. आपकी आवश्यकता के अनुरूप योजनाओं का चयन किया जा रहा है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जायेगा. अब तक 85 रोगों को असाध्य रोगों की सूची में शामिल किया गया है. आने वाले दिनों में 150 से अधिक रोगों को शामिल किया जायेगा. स्टाफ की कमी को दूर करने की प्रक्रिया जारी है.
धान अधिप्राप्ति योजना पर चर्चा करते हुए पंजीकृत किसानों को इस योजना का लाभ दिये जाने की बात कही. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल परिवार की महिला सदस्य (जिसके पास पूर्व में कोई एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है) उन्हें मुफ्त में घरेलू गैस संयोग उपलब्ध कराये जाने मंत्री ने जोर दिया. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी, 20 सूत्री के उपाध्यक्ष, सदस्य तथा सतर्कता समिति के सदस्यों को मंत्री ने मिल जुल कर जिले का विकास करने का आह्वान किया. विधायक विमला प्रधान ने किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया. बैठक में मंत्री श्री चंद्रवंशी ने 20 सूत्री योजनाओं की समीक्षा भी की.
साथ ही वन प्रमंडल, कृषि, प्रधानमंत्री आवास, आंबेडकर आवास, एनआरएलएम, लक्ष्मी लाडली योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, कल्याण विभाग की योजना, लघु सिंचाई विभाग की योजना तथा पीएचडी की योजनाओं की भी समीक्षा की. इसके पूर्व उपायुक्त ने स्वास्थ्य मंत्री का बुके देकर स्वागत किया.बैठक में पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह, उप विकास आयुक्त विजय कुमार मुंजनी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, आइटीडीए निदेशक बी माहेश्वरी, अनुमंडल पदाधिकारी फैज अहमद मुमताज, सीएस डॉ एजाज अशरफ, दुर्ग विजय सिंह देव, सुशील श्रीवास्तव के अलावा जिला स्तरीय पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें