10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य योजनाओं में जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक बुलायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में प्रखंड चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. क्षेत्र के […]

सिमडेगा : सदर अस्पताल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक बुलायी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने इसकी अध्यक्षता की. बैठक में प्रखंड चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है. क्षेत्र के जन प्रतिनिधि अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर विशेष नजर रखें.
स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करें तथा उसकी रिपोर्ट समर्पित करें, ताकि उस पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति पर चर्चा की करते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक हाकिम प्रधान ने कहा कि समिति की मासिक बैठक होती है, जिसमें जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति आवश्यक है. जन प्रतिनिधि अपने हिसाब से योजनाओं का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित कर सकते हैं. जन प्रतिनिधि क्षेत्र में कार्यरत सहिया बहनों को गाइड लाइन दें तथा उन्हें प्रोत्साहित करें. बैठक में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए केंद्रों के संचालन में जन प्रतिनिधियों को सहयोग करने का आग्रह किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से जिला परिषद के उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, सदर प्रखंड प्रमुख तिमाथियुस खाखा, उप प्रमुख बसंती डुंगडुंग, बीस सूत्री सदस्य मो जमशेद आलम, दीपक बिलुंग, गुलाब लकड़ा, सीमा किंडो, फुलकेरिया टोप्पो व शशि भूषण सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें