22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियों संग मनायी दीवाली

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित कन्या पाठशाला में विकट परिस्थितियों में रह रही अनाथ, उग्रवादी हिंसा से पीड़ित, यौन हिंसा से पीड़ित, मां-बाप द्वारा त्यागी गयी एवं मानव तस्करों से बचायी गयी बच्चियों के साथ दीपावली मनायी. बच्चियों के बीच मिठाइयां बांटी. साथ ही उनके […]

सिमडेगा : उपायुक्त विजय कुमार सिंह व एसपी राजीव रंजन सिंह ने जिला मुख्यालय स्थित कन्या पाठशाला में विकट परिस्थितियों में रह रही अनाथ, उग्रवादी हिंसा से पीड़ित, यौन हिंसा से पीड़ित, मां-बाप द्वारा त्यागी गयी एवं मानव तस्करों से बचायी गयी बच्चियों के साथ दीपावली मनायी. बच्चियों के बीच मिठाइयां बांटी. साथ ही उनके साथ गीत-संगीत के धुन पर नृत्य भी किया. उपायुक्त व एसपी के इस कार्य से बच्चियां काफी खुश नजर आ रही थीं.
इस अवसर पर परिसर सजाया गया था. स्वादिष्ट भोजन की भी व्यवस्था उपायुक्त द्वारा की गयी थी. उपायुक्त ने बालिकाओं से कहा कि मैं आप सभी के साथ हूं . जिस तरह अन्य बच्चों को सुविधा मिलती है, वैसी ही सुविधा आपको भी दी जायेगी. आपकी खुशी के लिए जिला प्रशासन आपके साथ है. एसपी राजीव रंजन सिंह भी सह पत्नी वहां पहुंचे और बच्चों के साथ मिल कर दीवाली मनायी. उन्होंने दीप जलाये तथा पटाखे छोड़े. उन्होंने बच्चों के बीच नये कपड़ों का भी वितरण किया.
जॉन ब्रिटो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये : दिवाली के शुभ अवसर पर हलवाई पुल के समीप स्थित शहीद जॉन ब्रिटो किड़ों की प्रतिमा पर उपायुक्त विजय कुमार सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा शहीदों के नाम पर दीप जलाया. साथ ही देश की रक्षा करते शहीद हुए सैनिकों को याद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें