Advertisement
खेल के लिए आयोजन जरूरी : सिलबानुस
मुन्ना मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा प्रखंड गांगुटोली स्थित आरसी बालक मध्य विद्यालय खेल मैदान में मुन्ना मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के ओलिंपियन एवं राष्ट्रपति द्वारा मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित सिलबानुस डुंगडुंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री गीता […]
मुन्ना मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन
जलडेगा(सिमडेगा) : जलडेगा प्रखंड गांगुटोली स्थित आरसी बालक मध्य विद्यालय खेल मैदान में मुन्ना मुन्नी हॉकी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में हॉकी के ओलिंपियन एवं राष्ट्रपति द्वारा मेजर ध्यानचंद अवार्ड से सम्मानित सिलबानुस डुंगडुंग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव, जिप सदस्य जोनसन कंडूलना उपस्थित थे.
प्रतियोगिता का उदघाटन अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. सिलबानुस डुंगडुंग ने कहा कि किसी भी खेल के लिए इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है.
खेल के विकास के लिए इस तरह का आयोजन प्रत्येक वर्ष होते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज खेल के माध्यम से भी लोग नवाब बन रहे हैं. बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी रुचि रखनी चाहिए. खेल के माध्यम से कैरियर बनाया जा सकता है. मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. मन में उत्साह एवं संघर्ष से जूझने की प्रेरणा मिलती है.
स्वागत भाषण फादर स्टेफन मिंज ने किया. बालक वर्ग के उदघाटन मैच मुडि़या एवं तुमडेगी एवं बालिका वर्ग में ढेंगुर पानी एवं बांकी के बीच खेला गया. इससे पूर्व जयंती उच्च विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. निर्णायक की भूमिका फादर अजीत विनय सोरेंग, अनिल बागे, घुरन लोहरा, विशाल ने निभायी. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 16 एवं बालिका वर्ग में 11 टीमें भाग ले रही हैं. इस अवसर पर आलेक्स, आर कंडुलना, फिलिप सुरीन, सुनील केरकेट्टा, सिस्टर कल्याण कुजूर, आभा लकड़ा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement