Advertisement
मां के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में महाअष्टमी के अवसर पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शाम होते ही पूजा पंडालों में मां अंबे के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. आज सुबह में महाअष्टमी के अवसर […]
सिमडेगा : शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में महाअष्टमी के अवसर पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
शाम होते ही पूजा पंडालों में मां अंबे के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. आज सुबह में महाअष्टमी के अवसर पर जिले के एसपी राजीव रंजन सिंह ने भी रामजानकी मंदिर पूजा पंडाल में पूजा की. शहरी क्षेत्र के रामनगर, नीचे बाजार, गुलजार गली, रामजानकी मंदिर, झुलन सिंह चौक, प्रिंस चौक तथा शामटोली में पूजा पंडाल बना कर पूजा-अर्चना की जा रही है.
शामटोली में पूजा के आयोजन के 50 वर्ष पूरा होने के अवसर पर इस बार भव्य रूप से पूजा का आयोजन किया गया है. रामनगर में विशाल पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र है. नीचे बाजार में मां की भव्य व आकर्षक प्रतिमा बनायी गयी है. गुलजार गली में भी विशाल पूजा पंडाल का निर्माण कर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. इधर, सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहरी क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. इधर, शहरी क्षेत्र के अलावा ठेठईटांगर सहित विभिन्न प्रखंडों में भी मां जगदंबे की पूजा धूमधाम से की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement