Advertisement
राज्यस्तरीय हॉकी का आयोजन गर्व की बात
सिमडेगा : एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह, ओलिंपियन मनोहर टोपनो, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा उपस्थित थे. फाइनल मैच […]
सिमडेगा : एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विमला प्रधान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपायुक्त विजय कुमार सिंह, एसपी राजीव रंजन सिंह, ओलिंपियन मनोहर टोपनो, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मसीह दास बा उपस्थित थे.
फाइनल मैच की शुरुआत विधायक विमला प्रधान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अंडर 17 बालक वर्ग में एसटीसी सिमडेगा ने ट्राइब्रेकर में एसटीसी बुंडू को 3-0 से, बालिका वर्ग में एसटीसी सिमडेगा ने एसटीसी रांची को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं अंडर 15 बालक वर्ग में गुमला ने हजारीबाग को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता. तीनों विजेता टीमें दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में चार नवंबर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेंगी. विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं जर्सी देकर सम्मानित किया गया. विमला प्रधान ने कहा कि राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन करना गर्व की बात है. ओलिंपियन मनोहर टोपनो सहित सभी निर्णायकों को सम्मानित किया गया. संचालन जिला हॉकी संघ के महासचिव मनोज कोनबेगी ने किया.
समापन समारोह में मुख्य रूप से एसडीओ दिलेश्वर महतो, सीओ सह खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह,फादर जोन तिर्की,गुमला के फादर एरेनियुस मिंज, एसएस प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक एलिसा सोरेंग, वीणा केरकेट्टा, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रतिमा बरवा , वाइके पांडेय के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान केरसई प्रखंड के खुले में शौच मुक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बासेन की पूर्व मुखिया दोरोथिया केरकेट्टा एवं जल सहिया को विधायक ,उपायुक्त व एसपी ने सम्मानित किया. उक्त दोनो को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement