Advertisement
सातवें वेतन आयोग की सिफारिश में हो रहा छल
कर्मचारी महासंघ जिला समिति की बैठक सिमडेगा : समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक में संघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने में सरकार द्वारा छल किया जा रहा है. सातवें आयोग में सिर्फ वेतन का लाभ दिया […]
कर्मचारी महासंघ जिला समिति की बैठक
सिमडेगा : समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक में संघ के जिला सचिव सुशील कुमार सिंह ने कहा कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिश लागू करने में सरकार द्वारा छल किया जा रहा है. सातवें आयोग में सिर्फ वेतन का लाभ दिया जा रहा है, अन्य सुविधाएं लागू करने में सरकार बहानेबाजी कर रही है.
कहा कि सातवें वेतन आयोग का लाभ भी पूर्ण रूप से सभी कर्मियों को नहीं मिल रहा है. वेतन विसंगतियों का मामला यथावत है. उन्होंने 24 व 25 सितंबर को रांची में प्रस्तावित राज्य स्तरीय महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया.
बैठक में जोसेफ बिलुंग, सुधीर कुमार जायसवाल, बलिराम मांझी, बाबुूलाल सिंह, सुशील कुमार सिंह, वीरेंद्र लकड़ा, अनिल प्रफुल्ल एक्का, विश्राम सिंह, नंदकिशोर सिंह, शिव चरण मुंडा, किरण डांग, प्रमेशनाथ महतो, दानियल खेस, अलका एक्का,इरमा बाड़ा, नेहा कुमारी, रानी कुमारी बड़ाइक, ओम प्रकाश साहू, अंतु कुमार, श्रवण कुमार झा, गजोधर महतो, शिव शंकर राम, योगेंद्र मेहरा, अरविंद कुमार सिंह, सुजीत कुमार व सिलास मिंज आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement