Advertisement
पीएलएफआइ को खत्म करना है
प्रयास. दिनेश गोप का मुख्य सहयोगी गुज्जू गोप गिरफ्त में आने से बचा, एसपी ने कहा सिमडेगा/बानो : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का मुख्य सहयोगी संगठन में सेंकेड मैन गुजू गोप मंगलवार के दिन पुलिस की गिरफ्त में आने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, जलडेगा थाना क्षेत्र के सुतरौली कुरूगडी में पीएलएफआइ सुप्रीमो […]
प्रयास. दिनेश गोप का मुख्य सहयोगी गुज्जू गोप गिरफ्त में आने से बचा, एसपी ने कहा
सिमडेगा/बानो : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का मुख्य सहयोगी संगठन में सेंकेड मैन गुजू गोप मंगलवार के दिन पुलिस की गिरफ्त में आने से बाल-बाल बच गया. जानकारी के मुताबिक, जलडेगा थाना क्षेत्र के सुतरौली कुरूगडी में पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप व गुज्जू गोप के आने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर एसपी राजीव रंजन सिंह के आदेश पर छापामारी दल का गठन किया गया. दल ने सुतरौली कुरूगडी में छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान पुलिस को गुज्जू गोप व उसके सयहयोगियों ने दूर से ही देख लिया. पुलिस को देख गुज्जू गोप तथा उसके सहयोगी मोटरसाइकिल छोड़ कर जंगल में भाग निकल़े. दूरी ज्यादा होने के कारण पुलिस ने फायरिंग नहीं की.
पुलिस ने जंगल में भी छापामारी की, किंतु नक्सलियों का कुछ पता नहीं चला. जब्त की गयी एक मोटररसाइकिल के नंबर प्लेट में पीएलएफआइ लिखा हुआ था. एक अन्य मोटरसाइकिल को हरा रंग से रंग दिया गया था.
छापामारी दल में ये थे शामिल: सपुनि सुबोध लकड़ा, अरविंद कुमार सिंह, संजय कुमार, पुअनि दीपक कुमार, महाबुआंग थाना प्रभारी जयराम सरदार, बानो थाना प्रभारी विद्यापति सिंह, शस्त्र बल जगलाल मुंडा, बेनेदिक मरांडी, जितेंद्र कुमार, सुखराम नाग़ रांची से आयी जगुआर के शस्त्र बल भी छापामारी में शामिल थे.
दिसंबर तक पीएलएफआइ को समाप्त करना है
एसपी राजीव रंजन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप का मुख्य सहयोगी गुज्जू गोप करमा मनाने अपने गांव आया था. इसकी गुप्त सूचना उन्हें मिली थी. सूचना के आधार पर ही छापामारी की गयी. श्री सिंह ने कहा कि गुज्जू गोप पुलिस की गिरफ्त में आने से बाल-बाल बच गया. एसपी ने कहा कि दिसंबर माह तक हर हाल में जिले से पीएलफआइ का खत्मा किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि पीएलफआइ के उग्रवादी समर्पण करें. ऐसा नहीं करने पर पुलिस द्वारा वे लोग पकड़े जायेंगे या मारे जायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि दिनेश गोप को जिंदा या मुर्दा दिसंबर तक पुलिस अपने कब्जे में करेगी.
एसपी एरिया कमांडर रामू गंझू के घर गये: एसपी राजीव रंजन सिंह घोर नक्सली क्षेत्र बांकी गंझु टोली में आज सशस्त्र बलों के साथ पीएलएफआइ के एरिया कमांडर रामु गंझु के घर गये. घर में रामु गंझु के परिजनों से मुलाकात की. एसपी ने रामु गंझु के घर व आस पास के क्षेत्रों में पीएलएफआइ के खिलाफ पोस्टर साट कर नक्सलियों को समर्पण करने को कहा. एसपी रामु गंझु के परिवार से मिले तथा रामु गंझु को सरेंडर कराने की दिशा में बात चीत की. एसपी ने सेरेंडर पॉलिशी के बारे में रामु गंझु के परिजनों को जानकारी भी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement