Advertisement
इनामी उग्रवादियों के पोस्टर चिपकाये गये
बानो : बानो थाना क्षेत्र के बस स्टैंड, नौमील व बांकी गंझुटोली में पीएलएफआइ के इनामी उग्रवादियों के पोस्टर चिपकाये गये. एसपी ने रामू गंझु के घर जाकर सरेंडर पॉलिसी वाला पोस्टर चिपकवाया. उन्होंने परिजनों से मिल कर रामू गंझु को सरेंडर कराने के लिए कहा. विशेष रूप से पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप की […]
बानो : बानो थाना क्षेत्र के बस स्टैंड, नौमील व बांकी गंझुटोली में पीएलएफआइ के इनामी उग्रवादियों के पोस्टर चिपकाये गये. एसपी ने रामू गंझु के घर जाकर सरेंडर पॉलिसी वाला पोस्टर चिपकवाया. उन्होंने परिजनों से मिल कर रामू गंझु को सरेंडर कराने के लिए कहा.
विशेष रूप से पीएलएफआइ के सुप्रीमो दिनेश गोप की तसवीर वाला पोस्टर चिपकाया गया है. इसमे दिनेश गोप पर 25 लाख का इनाम घोषित है. वहीं गुजु गोप पर पांच लाख का इनाम घोषित है.पोस्टर के माध्यम से आग्रह किया गया है कि उग्रवादियों की जानकारी पुलिस को दें.
जानकारी देने वालों को इनाम की राशि दी जायेगी. उनका नाम गुप्त रखा जायेगा. पोस्टर में जिन उग्र्रवादियों के नाम अंकित है. इसमे पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप, गुजु गोप, महेश सिंह, रामू गंझु, जगेश्वर सिंह, समीर पात्रो, अाकाश बान, सियोन टोप्पो, विजय डांग, लाल बिहारी सिंह, मार्टिन केरकेट्टा, राधा नायक, संतोष यादव, सचित सिंह, कमल सिंह व ललित बडा़इक के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement